संगठन के शिक्षा विभाग- गुरुग्रह की ओर से राष्ट्रीय हिंदी दिवस का आयोजन |

हिंदी दिवस के पुनीत अवसर पर ममतामई जगत कल्याण फाउंडेशन के गुरुग्रह (शैक्षणिक अभियान) द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि श्री उधम भाटी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढाया तथा प्रांगण में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की बधाई दी, साथ ही साथ उन्हें भविष्य में आगे बढने के सरल रास्ते को भी बताया | इस मौके पर संगठन के प्रबंध संचालक श्री भानु प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए बच्चो को हिंदी दिवस की महत्वता को समझाया तथा यह भी स्पष्ठ किया कि हिंदी हमारे देश का गौरव भी है और हिंदी सरल, सुगम व प्रेम की भाषा है |

कार्यक्रम को आगे की ओर संचालित करते हुए बच्चो से कविता, गीत-गान तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया| जिसमे आध्या दीक्षित ने प्रथम पुरस्कार, कीर्ति चौहान ने द्वितीय तथा नित्या एवं रती दीक्षित ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया| इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति देकर बच्चों को प्रोत्साहित भी किया| प्रांगण में उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया |

कार्यक्रम को आयोजित करने तथा शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए ममतामई जगत कल्याण फाउंडेशन के प्रबंध संचालक श्री भानु प्रताप सिंह ने संगठन के सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं तथा स्वयंसेवकों की बहुत बधाई दी |

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *